November 22, 2024

देश को गोल्ड जीताने वाले का नाम प्रोत्साहन राशि की सूची से गायब


हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करते हुए इसकी सूची जारी कर दी है। आरोप है कि इसमें बॉडी बिल्डर कपिल गुज्जर का नाम शामिल नहीं है। जिन्होंने देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। सूची में नाम नहीं आने से कपिल गुज्जर मायूस हैं। थाईलैंड में आयोजित हुई 13 वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में कपिल गुज्जर ने गोल्ड मेडल जीता था। कपिल गुज्जर ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह पिछले आठ सालों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉडी बिल्डिंग में कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश, उत्तराखंड और हरिद्वार का नाम रोशन किया है। मिस्टर एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं। नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ विभिन्न एशिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई पदक जीते हैं। कपिल गुज्जर ने कहा कि वह उत्तराखंड के इकलौते बॉडी बिल्डर हैं जो अंतरराष्ट्रीय लेवल पर गोल्ड मेडल जीत कर आये हैं। इनकी फेडरेशन मिनिस्ट्री ऑफ यूथ से एप्रूव्ड है। कपिल का आरोप है कि प्राइवेट संस्था से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा एप्रूव्ड संस्था के खिलाड़ी की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी फेडरेशन से जुड़े दूसरे राज्य के खिलाड़ियों को उनकी सरकार सरकारी नौकरी, प्रोत्साहन राशि दे रही है। रेलवे, पुलिस, इनकम टैक्स आदि विभागों में इन खिलाड़ियों को नौकरी मिल रही है। लेकिन उत्तराखंड सरकार अनदेखी कर रही है।