June 10, 2023

मकान बेचने की डील कर एसओ से ठग लिए सवा लाख रुपये


देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के दरोगा से बलवीर रोड स्थित मकान बेचने की डील कर दंपति ने 1.11 लाख रुपये हड़प लिए। मकान बेचने की डील 1.21 करोड़ में हुई। दरोगा ने मकान खरीदने के लिए बैंक में लोन के लिए आवेदन कर दिया था। इसके बाद उन्हें पता आरोपी इस तरह डील कर मकान के नाम अन्य लोगों से भी रकम ले चुके हैं। अधिवक्ता राहुल राजवंशी ने बताया कि अरविंद कुमार उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक हैं। हाल में वह पौड़ी जिले के थाने के चार्ज पर हैं। पहले राजपुर थाने के एसओ रहे हैं। पिछले साल फरवरी में बलवीर रोड स्थित एक मकान को खरीदने के लिए उनकी डील तृप्ति शर्मा और उनके पति अजय कुमार शर्मा निवासी बलवीर रोड से हुई। दोनों ने मकान बेचने के लिए हामी भर दी। मौखिक रूप पर डील भी तय हो गई। दरोगा ने टोकन के रूप में चेक के जरिए 1.11 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। मकान लेना था तो उन्होंने बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया शुरू की। आरोप है कि इस बीच दंपति ने मकान रजिस्ट्री के नाम पर आनाकानी शुरू कर दी और उनकी रकम भी वापस नहीं की। इस दौरान उन्हें पता लगा कि आरोपी दंपति ने ऐसा कई लोगों के साथ किया है। उन्होंने केस दर्ज कराने के लिए वकील राहुल राजवंशी के जरिए कोर्ट में अपील कराई। सीजेएम लक्ष्मण सिंह ने आरोपी दंपति के धोखाधड़ी संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश इंस्पेक्टर डालनवाला को दिया है।

error: Content is protected !!