January 29, 2026

एक साल नई मिसाल जनता को बरगलाने का कार्यक्रम : ललित फर्स्वाण


बागेश्वर गरुड़ । कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने प्रदेश सरकार के एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के जरिए जनता को बरगलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के नाम पर लोगों को बुलाकर उनकी फजीहत की जा रही है। उन्होंने बहुद्देशीय शिविर के नाम पर जरूरतमंद लोगों के दिव्यांग प्रमाण न बनाए जाने का आरोप लगाया। गरुड़ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि प्रदेश सरकार एक साल के अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों का कोरा ढिढोरा पीट रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास चौपट है। शिविर में लोगों को बुलाकर उनके प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं। बैजनाथ-गरुड़-कौसानी की सड़क पांच साल से दुरस्त नहीं हो पाई है। उन्होंने सड़क के लिए स्वीकृत सत्रह करोड़ की धनराशि की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय चौपट है। खड़िया और शराब माफियाओं को सरकार संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

You may have missed