December 23, 2024

बागेश्वर में शंकराचार्य द्वारा स्थापित मां काली शक्ति पी खनन से खिसकी, जाँच के आदेश

 बागेश्वर । जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को कांडा स्थित प्रसिद्ध मां कालिका मंदिर का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान लोंगो ने मंदिर के समीप हो रहे खड़िया खनन से मंदिर परिसर, गैस गोदाम के साथ ही घरों में भी भू-धसाव के कारण दरारें आने की शिकायत की। इस दौरान मंदिर समिति व क्षेत्र के लोंगो ने बताया कि शंकराचार्य द्वारा बनाए गए इस मंदिर में स्थापित मां काली की शक्ति पीठ लगभग दो इंच खिसक गई है, साथ ही मंदिर के बेस में दरार आने लगी है। जिससे मंदिर का एक हिस्सा झुक रहा है। जिस पर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए मंदिर के समीप खडिया खदान पर रोक लगाने की मांग की।

मंदिर समिति के रघुवीर सिंह माजिला, अर्जुन माजिला, दीवान सिंह, विजय कार्की , नरेंद्र डसीला ने बताया कि लगभग दो साल पूर्व से मंदिर के बेस प्लेटफार्म में दरार दिखने लगी। उन्होंने मंदिर को खतरे की संभावना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से आवश्यक कार्यवाही की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही खडिया खदान में मशीने प्रयोग बंद करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए साथ ही उच्च स्तरीय जांच के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका, भू-वैज्ञानिक, तहसीलदार व मंदिर समिति के लोग मौजूद रहे।