कौसानी में स्कूली बच्चों व अभिभावकों ने चलाई बनाग्नि से बचने की मुहिम
बागेश्वर कौसानी । राजकीय जूनियर हाईस्कूल बद्रीनाथ द्वारा दिनप्रतिदिन बढ़ते ग्लोबल वार्मिग ,घटता जलस्तर व वनाग्नि के प्रति बच्चों सहित समुदाय को सचेत किया। प्रधानाध्यापक दलीप भाकुनी के नेतृत्व में प्राथमिक व जूनियर के बच्चों तथा अभिभावकों ने “मेरे हिस्से का पर्यावरण संरक्षण” मिशन के तहत सेवित क्षेत्र के जंगल को गोद लेकर जल संरक्षण के लिए गड्डों का निर्माण किया तथा पेड़ पौधों के आसपास से पिरुल हटाकर बच्चों से नियमित पौधों की संरक्षण की अपील की । एसएमसी अध्यक्ष भुवन टम्टा ने कहा की पर्यावरण को संतुलित व जीने योग्य बनाने के लिए सभी को धरातल पर कार्य करना ही होगा । सहायक अध्यापक दिनेश नेगी तथा हरिविनोद मेहरा ने बताया की सेवित क्षेत्र में पानी के कैचमेंट एरिया में लगभग पांच नाली बंजर भूमि में हरड़,तेजपत्ता,आंवला, बांज,बुराश,उत्तीस सहित चौड़ी पत्तीदार पौधों का रोपण के साथ ही पेड़ों को बचाने की मुहिम पर कार्य किया जायेगा ।।इस मिशन में नीमा बाफिला,प्रकाश नेगी,हंसा देवी,सुमन देवी,मोहन राम,पुष्पा सहित अस्सी बच्चों ,अभिभावकों ने मिशन में भाग लिया ।