December 22, 2024

उपनल में सभी को मिले बराबर मौका, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बागेश्वर गरुड़ । प्रकाश गोस्वामी स्पेशल एजुकेटर सचिव सदस्य प्रदेश इकाई नासेर्प उत्तराखंड द्वारा मान्य मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर ज्ञापन दिया गया है जिसमें विशेष शिक्षा के लिए सृजित पद 285 विशेष शिक्षक सहायक अध्यापक शिक्षा 285 पदों को विभाग द्वारा उपनल उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत पद सृजित करने पर रोष जताया गया और कहा गया कि उपनल में केवल पूर्व सैनिकों को ही मौका दिया जाता है जो कि विशेष शिक्षकों के लिए बहुत ही निराशाजनक है क्योंकि विशेष शिक्षा में सहायक अध्यापक के लिए समस्त विशेष शिक्षक काफी टाइम से इंतजार कर रहे है, सचिव द्वारा मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि सभी विशेष शिक्षकों को इन पदों के लिए शामिल किया जाए या उपनल से यह पद हटाया जाए क्योंकि यह प्रत्येक विषय शिक्षक के लिए नहीं है क्योंकि उपनल में केवल पूर्व सैनिकों को ही मौका मिलता है जिससे समस्त विशेष शिक्षक बाहर हो जाएंगे। अतः शीघ्र से शीघ्र समस्त विशेष शिक्षको को उपनल में शामिल किया जाए।
धन्यवाद