December 22, 2024

मेरा गाँव मेरी सड़क योजना में बजट अवमुक्त

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया है कि ग्राम्या विकास विभाग के अधीन संचालित मेरा गॉव मेरी सड़क योजना के अन्तर्गत राज्य मद मनरेगा के अतिरिक्त की धनराशि 01 करोड़ 38 लाख 92 हजार के सापेक्ष 69 लाख 46 हजार की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में इस जनपद को प्राप्त हुर्इ है। जिसमें विकास खण्ड बागेश्वर के डोबा से गढ़िया गॉव तक 01 किमी मोटर मार्ग के लिए 34.73 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है एवं विकास खण्ड कपकोट के नामतीचैताबगड से प्राथमिक पाठशाला किसमिला होते हुए गैरार्इजर खन्याधार लिंक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 34.73 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेरा गॉव मेरी सड़क योजना के अन्तर्गत जो धनराशि उपलब्ध करार्इ गयी है उसक लिए सम्बन्धित क्षेत्रों में निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश निर्गत किये गये है।