December 22, 2024

गरुड़ मे 191 मरीजों की हुई मुफ्त जांच


बागेश्वर गरुड़ । श्री बाबा हैड़ाखान चेरिटेबल एंड रिसर्च हॉस्पिटल के तत्वावधान में गरुड़ में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 191 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। परमार्थ सेवा समिति गरुड़ व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित शिविर में नेत्र विशेषज्ञों ने 191 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की। 30 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। इस दौरान परमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी, हरीश चंद्र जोशी, शंभू दत्त तिवारी, लक्ष्मी दत्त तिवारी, प्रकाश चंद्र तिवारी आदि ने सहयोग दिया।