गरुड़ के द्योनाई क्षेत्र में बर्षा से मकान ध्वस्त
बागेश्वर गरुड़ । तहसीलदार गरुड़ द्वारा अवगत कराया गया है कि कल हुई अतिवृष्टि के कारण श्रीमती रेखा देवी पत्नी फ़क़ीर राम ग्राम कोटतूलारी रा0उ0नि0 नौगॉव का आवासीय मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।
जिसमें कोई जनहानि ,पशु हानि नही हुई है। प्रभावित परिवार में 4 सदस्य रहते है। उक्त परिवार को मुआवजा वितरण हेतु कार्यवाही की जा रही है।