January 30, 2026

पिथौरागढ़ में स्टेट फ्रंटलाइन हेल्थ वर्क्स यूनियन ने प्रदर्शन किया


पिथौरागढ़। स्टेट फ्रंटलाइन हेल्थ वर्क्स यूनियन ने रिक्त पदों पर समायोजित न करने पर आक्रोश जताया है। यूनियन का कहना है कि समयोजन को लेकर लंबे समय से आवाजा उठा रहे हैं, लेकिन सिवाय शासन-प्रशासन के झूठे आश्वासन के अलावा उन्हें अब तक कुछ नहीं मिला। बुधवार को नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में यूनियन के सदस्य एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि कोविड के दौरान उनकी नियुक्ति हुई। उन्होंने संक्रमण के खतरे के बावजूद अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया, लेकिन जैसे ही कोरोना कम होने लगा तो सरकारी तंत्र ने उन्हें नौकरी से हटा दिया। इससे उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। कहा कि पूर्व में भी उन्होंने आंदोलन किया तो सरकार ने उन्हें विभाग में रिक्त पदों के अनुसार समायोजित करने की बात कहीं थी, लेकिन समयोजन को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है। इससे कर्मचारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर आगामी 5जुलाई तक समायोजन को लेकर शासन-प्रशासन ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वे धरने में बैठ जाएंगे। बाद में उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

You may have missed