भोजनमाताओं का डीईओ बेसिक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन
पौड़ी। सीटू से संबद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन के बैनर तले भोजनमाताओं ने जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बुधवार को डीईओ बेसिक कार्यालय में धरना देते हुए भोजनमाताओं ने उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित करने, स्कूल में छात्रसंख्या कम होने पर भोजनमाताओं को दूसरे स्कूलों में संबद्ध करने, न्यूनतम वेतनमान देने, सेवानिवृत्ति पर दो लाख रुपये देने सहित 9 सूत्रीय मांगे हल करने की मांग उठाई। इस दौरान भोजनमाताओं ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से समस्याएं हल करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे उनको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान डीईओ बेसिक के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी भेजा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष एश्वर्या जुयाल, सीटू के जिलामहामंत्री देवानंद नौटियाल, बीना देवी, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी, सुरेशी, गणेशी, ऊषा, शोभा आदि शामिल थे।