जिम कार्बेट में कॉटेज बनाए जाने की जांच हो: गरिमा दसौनी
देहरादून। जिम कार्बेट पार्क में 18 कॉटेज बिक्री के लिए उपलब्ध बताने वाले वीडियो को लेकर कांग्रेस ने भाजपा नेता पर हमला बोला है। कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने आरोप लगाया है कि उक्त प्रापर्टी डीलर दिल्ली भाजपा का बड़ा नेता है, जो उत्तराखंड में कई जगह प्रापर्टी बेच रहा है। शनिवार को कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत में मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि उक्त रियल एस्टेट कंपनी का संस्थापक, दिल्ली भाजपा का प्रमुख चेहरा है। इसी कंपनी के ट्वीटर हैंडल से जारी वीडियो में जिम कार्बेट पार्क में 18 कॉटेज बिक्री के लिए उपलब्ध होने का दावा किया गया है। इसमें टू बीएचके के कॉटेज की कीमत 68 लाख बताई गई है। गरिमा के मुताबिक प्रदेश सरकार को इस मामले की जांच कराते हुए, सुनिश्चित करना चाहिए कि इसमें सरकारी भूमि शामिल न हो। यदि यह जिम कॉर्बेट के अंदर है तो निर्माण कैसे हुआ यह भी जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर व्यावसायिक निर्माण से पार्क के पर्यावरण को नुकसान पहुंचना तय है। गरिमा के मुताबकि उक्त कंपनी उत्तराखंड में हरिद्वार सहित अन्य जगह भी प्रापर्टी बेच रही है। दसौनी ने कहा कि लैंड जिहाद का मुद्दा उछालने वाली सरकार यदि वास्तव में गंभीर है तो उसे हिमाचल की तज पर सख्त भू कानून लागू करना चाहिए।