December 22, 2024

चार जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा श्रावण मास


रुड़की। श्रावण मास 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। 19 साल बाद श्रावण का महीना 30 दिनों का न होकर 59 दिनों का होगा। ऐसा मलमास लगने की वजह से होता है। हर तीसरे साल मलमास यानी अधिक मास लगता है। जिस महीने मलमास लगता है वह महीना 30 दिनों का न होकर करीब दो महीने का होता है। आईआईटी परिसर में सरस्वती मंदिर के पुजारी आचार्य राकेश शुक्ल ने बताया कि इस बार श्रावण मास का प्रारंभ इंद्र योग में हो रहा है। जो भक्तों के मनोकामना को पूर्ण करने वाला और कार्य सिद्धि करने वाला होता है। इस बार शिवरात्रि और रक्षाबंधन में डेढ़ माह का अंतर हो जाएगा। सामान्य दिनों में शिवरात्रि से 15 दिन बाद ही पूर्णिमा तिथि यानी रक्षाबंधन पड़ता है। इस बार ऐसा दुर्लभ संयोग पड़ रहा है 45 दिनों बाद रक्षाबंधन होगा।