पौड़ी में अंकिता के माता-पिता ने दिया धरना
पौड़ी। अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को भी धरना दिया। कांग्रेसी बीती बुधवार की रातभर धरने में बैठे रहे। इस दौरान धरने में अंकिता के माता-पिता ने भी हिस्सा लिया। इसके बाद डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर अंकिता के परिजनों व कांग्रेसियों ने जल्द ही उनकी मांग पूरी करने की मांग उठाई। अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर बीते बुधवार से 24 घंटे तक सांकेतिक धरना दिया। गुरुवार को धरने में अंकिता की मां सोनी देवी व पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि सरकार उनकी मांग को लगातार अनसुना कर रही है। कहा कि वे पिछले लंबे समय से सरकारी वकील को केस से हटाने की मांग कर रहे है लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है। धरने के बाद कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी के नेतृत्व में अंकिता के परिजनों ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान अंकिता के परिजनों व कांग्रेसियों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजते हुए अंकिता हत्याकांड से विशेष लोक अभियोजक को हटाने, दोषियों को जल्द फांसी की सजा देने, अंकिता के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी देने, इस केस में तथाकथित वीआईपी के नाम को सार्वजनिक करने की मांग उठाई। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि जल्द ही अंकिता के परिजनों की मांग पूरी नहीं होने पर पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, नगराध्यक्ष भरत सिंह, नवलकिशोर, नीलम रावत, अनीता रावत, सरिता नेगी, संजना गुजराल, अंकित नौटियाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे।