December 23, 2024

भारी बारिश में रिहायशी मकान ध्वस्त


अल्मोड़ा। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं भारी बारिश के कारण विकासखंड भैंसियाछाना के भेटाडांगी गांव में एक रिहायशी मकान ध्वस्त हो गया है। संयोग से दिन के समय घटी घटना से किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ अलबत्ता घर में रखा सामान आपदा की भेंट चढ गया।
बुधवार दिन में भारी बारिश से भेटाडांगी गांव की आनंदी देवी पत्नी स्व. दुलप राम का दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। आवासीय मकान में आनंदी देवी के अलावा उनके पुत्र बहु तथा दो बच्चे निवास करते थे। जैसे ही मकान की पिछली दीवार से पत्थर गिरने शुरू हुए सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। मकान के निचले तल पर बंधी एक गाय तथा बकरी को चोट लग गई। तथा घर में रखा सामान आपदा की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों की मदद से जानवरों तथा बचाकुचा  सामान बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक डालाकोट गिरीश जोशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण कर प्रभावितों को आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए रिपोर्ट शासन को भेज दी। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि प्रभावित परिवार को पड़ोसी जगदीश राम के यहां शरण दी गई है। पीड़ित को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया करा दी जाएगी।