November 22, 2024

यूनिवर्सल रंग महोत्सव में दमदार नृत्य

 

देहरादून ,(  आखरीआंख समाचार ) यूनिवर्सल रंग महोत्सव में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने कथक, सोलो, सेमी क्लासिक, मॉडर्न समेत कई अन्य विधाओं में नृत्यों की प्रस्तुति देकर मन मोहा लिया। नगर निगम प्रेक्षागृह में यूनिवर्सल सांस्कृतिक शोध नाट्य ऐकेडमी के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय यूनिवर्सल रंग महोत्सव के दूसरे दिन महाराष्ट्र के अमन पुतुर्दे ने मॉडर्न, कीर्ति पुतुर्दे ने सेमी क्लासिकल, असम के इमोन बोरगोहैन ने सेमी क्लासिकल, स्नेहा बोरा, कृतिका गोगई ने मॉडर्न, प्रीति राय बोरगहन ने सेमी क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही कई प्रतिभागियों ने गढ़वाली-कुमाऊंनी, हिमाचली लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी। इसके बाद कृष्ण लीला पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका डॉ. राखी राजपूत, कार्यक्रम सचिव अनुज राजपूत, भाग सिंह नेगी, अनूप बहुगुणा उपस्थित रहे। महोत्सव में रविवार को पंचलाइट नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक लोकगाथा पर आधारित है, जिसमें एक ऐसे युवक की कहानी है जिसे गांव के लोग आवारा और बेवकूफ कहकर बुलाते हैं। लेकिन, एक दिन वहीं आवारा कहलाने वाला युवक जरूरत के समय गांव वालों की मदद करता है।