December 22, 2024

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने चलाया नो पार्किंग के विरुद्ध अभियान


अल्मोड़ा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु द्वारा नगर में सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात हेतु सीओ ट्रैफिक व ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को नो पार्किंग में सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्यवाही करते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गये हैं। गुरुवार को सीओ ट्रैफिक अल्मोड़ा ओशिन जोशी के नेतृत्व में निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया व उपनिरीक्षक यातायात अयूब अली द्वारा पुलिस बल के साथ नो पार्किग के विरुद्ध अभियान चलाकर नगर के जाखनदेवी से लक्ष्मेश्वर तक सड़क किनारे नो-पार्किग में खड़े वाहनों को हटाया गया। नो पार्किंग में खड़े भार वाहन व बसों में जैमर लगाकर चालानी कार्यवाही करते हुए भविष्य में नो पार्किंग में वाहन खड़ा नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। इसके अतिरिक्त कुछ माल वाहन चालकों द्वारा निर्धारित समय के उपरांत भी सामग्री अनलोडिंग करने, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होना संज्ञान में आया था, जिस पर सभी भार वाहन चालकों को निर्धारित समय पर ही सामग्री अनलोडिंग करने सख्त हिदायत दी गयी।