बागेश्वर में नदी मे बह कर आया गुलदार का शव
बागेश्वर। क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कमस्यारघाटी के कूलूर नदी में दूर जंगल से बहकर आया एक गुलदार शव रावतसेरा महादेव मंदिर के समीप किनारे लग गया। गुलदार का शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर धरमघर रेंज के रेंजर प्रदीप कांडपाल टीम के साथ मौके पर पहुंचं। उन्होंने बताया गुलदार का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को मुख्यालय लाया जा रहा। पोस्टमार्टम के बाद गुलदार की मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।