October 18, 2024

नशा तस्करों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 5 गिरफ्तार


बागेश्वर । मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त देवभूमि बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी बागेश्वर/कपकोट श्री शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष कपकोट श्री कैलाश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कपकोट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27-07-23 को थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो की चैकिंग के दौरान खाईबगड़ नया सरयू पुल के पास वाहन संख्या यू0के0-07 BL 3456 इनोवा कार को संदेह होने पर रोककर चैक करने पर उसमें सवार 05 व्यक्ति क्रमश कुलदीप सिंह राय पुत्र बहादुर सिंह राय, निवासी कुरौली देहरादून, हाल पता 25 आर के पुरम लोवर अधोईवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 186 ग्राम चरस प्रिंस त्यागी उर्फ मोन्टी पुत्र स्व0 अवनीश त्यागी, निवासी 347 कालोनी डालनवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष के कब्जे से 204 ग्राम चरस- मनीष जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी निवासी 147 भगत सिंह कालोनी अधोईवाला थाना रायपुर जिला देहरादून उम्र-30 वर्ष के कब्जे से 185 ग्राम चरस- पंकज कुमार पुत्र सत्येन्द्र कुमार निवासी वाणी विहार जैन प्लॉट अधोईवाला थाना रायपुर जिला देहरादून उम्र 27 वर्ष के कब्जे से 211 ग्राम चरस
कृष्ण सिंह बल्दिया उर्फ किशन पुत्र बसन्त सिंह बल्दिया निवासी एच0आई0जी0ए038 एम0डीडीए कॉलोनी डालनवाला थाना रायपुर जनपत देहरादून उम्र 36 वर्ष के कब्जे से 177 ग्राम अवैध चरस (कुल 963 ग्राम अवैध चरस) बरामद की गयी जिस आधार पर उक्त सभी को मौके से गिरफ्तार किया गया एवं उक्त वाहन इनोवा कार को सीज किया गया।

उक्त पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कपकोट बागेश्वर में मु0अ0 संख्या 28/2023 धारा 8/20/60 NDPS act पंजीकृत किया गया एवं विवेचना SI नितिन बहुगुड़ा के सुपुर्द की गई।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास- जानकारी करने पर संज्ञान में आया है कि उक्त अभियुक्तों के खिलाफ जनपद देहरादून में भी आपराधिक मामले पंजीकृत हैं, जिसका विस्तृत विवरण सम्बन्धित जिले से लिया जा रहा है।

पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक चन्द्र हे0कानि0 राजेन्द्र प्रसाद का0 भूपेश फर्सवा का0 भास्कर भट्ट का0 अमजद खान रहे ।

पुलिस अधीक्षक, द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी।