November 22, 2024

अयोग्य घोषित करने में 24 घंटे भी नहीं लगाए, बहाली में कितने घण्टे लगेगे? : कांग्रेस

  नई दिल्ली । मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी कर उनकी सजा पर रोक लगा दी है। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। तमाम कांग्रेस नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया देकर खुशी जाहिर कर रहे हैं।  
अदालत से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिलने राजद सांसद मीसा भारती के आवास पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं की यह मुलाकात के दौरान लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। इस मुलाकात में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी।
वायनाड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
वायनाड लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकसभा सचिवालय जल्द ही राहुल गांधी को उनके सांसद के रूप में बहाल करेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष के मुरलीधरन ने कहा, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भरोसा था कि जैसे ही मामला गुजरात कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंचेगा, राहुल गांधी को न्याय मिलेगा।
हमारे सभी तर्कों की हुई पुष्टि: चिदंबरम
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, सुप्रीम कोर्ट का आज का आदेश उस तर्क की पुष्टि है जिसे हमने ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हर अदालत के सामने लगातार रखा है। लोकसभा अध्यक्ष को अब राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता तुरंत बहाल करनी चाहिए। याद रखें कि हम पिछले 162 वर्षों में ऐसा कोई मामला नहीं ढूंढ़ पाए हैं जहां अदालत ने मानहानि के लिए अधिकतम दो साल की सजा दी हो। इससे तय है कि राहुल गांधी को संसद से दूर करने के एकमात्र इरादे से यह मामला बनाया गया।
जम्म-कश्मीर के नेताओं ने भी किया फैसले का स्वागत
जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, लोकसभा में अपना प्रतिनिधित्व बहाल होने पर वायनाड के लोगों को बधाई। पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष, महबूबा मुफ्ती ने कहा, खुशी है कि राहुल ‘इंडिया के विचार’ के लिए लड़ते हुए संसद में वापस आएंगे। मैं ऐसे मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं, जिसके पास खड़े होने के लिए कोई आधार नहीं था। खुशी है कि वह भारत के विचार के लिए लड़ने के लिए संसद में वापस आएंगे। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा, हम राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। न्याय की जीत हुई है। कोई भी ताकत लोगों की आवाज को दबा नहीं सकती है!
इंडिया गठबंधन के संकल्पों को मिलेगी मजबूती: ममता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मैं राहुल गांधी की दोषसिद्धी पर रोक वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले और उनकी संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ होने से खुश हूं। यह विपक्षी गठबंधन के मातृभूमि के लिए एकजुट होकर लड़ने और जीतने के संकल्पों को मजबूती देगा। यह न्यायपालिका की जीत है। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, नैतिक ब्रह्मांड का चाप लंबा है लेकिन यह न्याय की ओर झुकता है।
लोकतंत्र के गलियारे में फिर सुनाई देगी सत्य की दहाड़
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, यह नफरत पर प्यार की जीत है। सत्यमेव जयते – जय हिंद। लोकतंत्र के गलियारे में फिर सुनाई देगी सत्य की दहाड़! कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी फैसले की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया, हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। न्याय की जीत हुई है। कोई भी ताकत लोगों की आवाज को चुप नहीं करा सकती है।
भाजपा तंत्र के अथक प्रयासों के बावजूद राहुल झके नहीं, कानून पर विश्वास जीता

कांग्रेस महासचिव व संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, फैसला सत्य और न्याय की मजबूत पुष्टि है। उन्होंने ट्वीट किया, भाजपा की मशीनरी के अथक प्रयासों के बावजूद, राहुल गांधी ने झुकने, टूटने से इन्कार कर दिया। इसके बजाय उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया में अपना विश्वास रखने का विकल्प चुना है। यह फैसला भाजपा और उसके समर्थकों के लिए एक सबक है। आप अपना सबसे बुरा काम कर सकते हैं लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। हम एक सरकार और एक पार्टी के रूप में आपकी विफलताओं को उजागर करना जारी रखेंगे। हम अपने सांविधानिक आदर्शों को कायम रखेंगे और अपनी संस्थाओं में विश्वास बनाए रखेंगे, जिन्हें आप इतनी बेताबी से नष्ट करना चाहते हैं। सत्यमेव जयते!
प्रियंका बोलीं-सत्यमेव जयते
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और गौतम बुद्ध के एक उद्धरण का हवाला दिया ‘तीन चीजें लंबे समय तक छिपी नहीं रह सकतीं- सूर्य, चंद्रमा और सत्य। उन्होंने फैसले के लिए शीर्ष अदालत को धन्यवाद दिया और लिखा ‘सत्यमेव जयते’।
शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत, मगर जारी रखेंगे कानूनी लड़ाई: पुर्णेश मोदी
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामला दायर करने वाले गुजरात के पूर्व मंत्री पुर्णेश मोदी ने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन हम अदालत में अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे।
सचिवालय को आदेश की कॉपी का इंतजार
दूसरी ओर लोकसभा सचिवालय को सजा पर रोक संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी का इंतजार है। सचिवालय के सूत्रों का कहना है कि सदस्यता बहाली की एक प्रकिया है और यह प्रक्रिया आदेश की कॉपी मिलने के बाद ही शुरू की जा सकती है। कॉपी मिलने के बाद स्पीकर इससे चुनाव आयोग को भी अवगत कराएंगे। सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश होने के कारण इस मामले में स्पीकर जल्द फैसला लेंगे। ऐसे में राहुल गांधी की अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा में भाग लेने की संभावना है।
राहुल की सदस्यता बहाल करने को स्पीकर बिरला से मिले अधीर
 मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद संसद की सदस्यता बहाली को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। इसे लेकर संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर सदस्यता बहाल करने के मामले में तत्काल फैसला लेने का आग्रह किया है। स्पीकर कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि बिरला ने अधीर को इस मामले में नियमानुसार फैसला लेने का आश्वासन दिया है।
देखना होगा सांसदी बहाली में कितना समय लगेगा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सराहना करते हुए कहा, सच्चाई की ही जीत होती है। हम राहुल गांधी को राहत देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। न्याय दिया गया है, लोकतंत्र की जीत हुई है। संविधान को बरकरार रखा गया है। गांधी के खिलाफ भाजपा की साजिश पूरी तरह उजागर हो गई है। खरगे ने कहा, उनके (भाजपा) लिए विपक्षी नेताओं को दुर्भावनापूर्ण निशाना बनाना बंद करने का समय आ गया है। अब समय आ गया है कि वे लोगों के दिए जनादेश का सम्मान करें और देश पर शासन करना शुरू करें, जिसमें वे पिछले 10 वर्षों में बुरी तरह विफल रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष अब स्वयं कांग्रेस नेता की सदस्यता बहाल कर सकते हैं या फिर गांधी शीर्ष अदालत के आदेश की प्रति के साथ सांसद के रूप में अपनी स्थिति बहाल करने की मांग कर सकते हैं। वहीं बाद में, कांग्रेस के नेताओं जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि आज बड़ा खुसी वाला दिन है कि आज लोकतंत्र और संविधान की जीत हुआ है। सिर्फ राहुल गांधी की ये जीत नहीं है, ये पूरे भारत के लोगों की जीत है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान मोदी सरकार पर तल्ख टिप्पणी भी की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने में 24 घंटे भी नहीं लगाए गए थे अब यह

देखना है कि सांसदी बहाल करने में कितना समय लगेगा। हम देखेंगे और इंतजार करेंगे।  
राहुल गांधी ने जनता का शुक्रिया अदा किया
सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘मोदी’ उपनाम टिप्पणी मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप सबका यहां बहुत बहुत स्वागत है। उन्होंने कहा, “आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसो सच्चाई की जीत होती है लेकिन चाहे जो हो मेरा रास्ता साफ है। मुझे क्या करना है, मेरा क्या काम है उसे लेकर मेरे दिमाग में स्पष्टता है। जिन लोगों ने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और साथ दिया उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।”
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में ट्रायल कोर्ट के आदेश पर की ये टिप्पणी
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं। इससे न केवल राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ। मोदी’ उपनाम टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि निचली अदालत के न्यायाधीश द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है, अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है।
वहीं, राहुल गांधी ने इस आदेश के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत के विचार की रक्षा करें।’