बागेश्वर पुलिस ने किया 6.13 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
बागेश्वर। एसओजी व पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि एसओजी और कोतवाली की टीम नशे के विरुद्ध अभियान पर थी। ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को टीम मेहनरबूंगा पहुंची। यहां चंद्रेश गड़िया पुत्र गोबर सिंह निवासी मेहनरबूंगा को 6.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। कंडारी ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वह और उसका भाई पूर्व में स्मैक मामले में पकड़े जा चुके हैं। ग्रामीणों ने पांच अन्य लोगों के भी नाम बताए हैं। उन पर भी पुलिस की नजर है। कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। टीम में एसओजी के एसआइ संजय बृजवाल, कांस्टेबल राज भानु, भुवन बोरा, राजेंद्र कुमार शामिल थे।