September 21, 2024

धरने को 14 वर्ष पूरे होने पर गुरिल्ले गैराड़ गोलू देवता के दरबार में लगाएंगे पुकार


अल्मोड़ा ।  एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी एवं जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि 26 अक्टूबर को अल्मोड़ा में गुरिल्लों के धरने को 14 वर्ष पूरे हो जाएंगे। धरने के 15वें वर्ष में प्रवेश की शुरुआत संगठन गैराड़ डाना गोलज्यू मंदिर में पूजा अर्चना तथा यज्ञ से करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुरिल्लों द्वारा पूर्व में दो बार चितई गोलज्यू मंदिर में सरकार के लिए घात भी लगाई थी। बिनसर में स्थापित गैराड़ डाना गोलज्यू को भी गरीबों की सहायता करने, पुकार सुनने, तत्काल चेटक लगाने वाले देवता के रूप में जाना जाता है। इसलिए गुरिल्लों ने निर्णय लिया है कि 26 अक्टूबर को पूजा-अर्चना, बुद्धि-शुद्ध यज्ञ के बाद गैराड़ डानागोलू देवता को गुरिल्लों द्वारा अपनी पुकार भी लगाई जाएगी। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि गुरिल्लों की मांगों को जहां सरकार विगत 17 वर्षों से टाल मटोली करती आ रही है, वहीं ताजा घटनाक्रम में 9 अगस्त 2023 को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा मुख्यमंत्री जी के साथ शीघ्र वार्ता कर समस्या समाधान के आश्वासन पर भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। जब भी मुख्यमंत्री कार्यालय में इस सम्बन्ध में संपर्क किया जाता है तब या तो कोई जबाब नहीं मिलता या अभी मुख्यमंत्री जी विदेश यात्रा पर हैं आने पर कार्यवाही होगी ऐसा जबाब दिया जा रहा है। इसलिए गुरिल्ले तत्काल चेटक (प्रभाव) दिखाने वाले गैराड़ डाना गोलज्यू को गुहार लगाने को मजबूर हो गए हैं। 27 अक्टूबर से धरना पूर्ववत चलेगा। संगठन के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने गुरिल्लों से अधिक से अधिक संख्या में 26 अक्टूबर को 10 बजे बिनसर गैराड़ बैंड स्थित डाना गोलज्यू मंदिर पहुंचने की अपील की है।