November 21, 2024

राइंका हिंडोलाखाल में 46 सालों राजनीतिक विज्ञान के शिक्षक नहीं


नई टिहरी । स्वतंत्रता सेनानी वचन सिंह चौहान राइंका, हिंडोलाखाल में पिछले 46 वर्षों से छात्र-छात्राएं राजनीति विज्ञान पढ़ने से वंचित हैं। कला वर्ग का महत्वपूर्ण विषय होने के बाबजूद शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेज में राजनीति विज्ञान का पद ही सृजित नहीं किया गया है। पीटीए अध्यक्ष रुकम सिंह बिष्ट के अनुसार, कई छात्र छात्राएं प्रतियोगिता परीक्षा की दृष्टि से राजनीति विज्ञान लेने के इच्छुक रहते हैं। उन्हें विवश होकर दूसरे कॉलेजो में प्रवेश लेना पड़ता है। कॉलेज में 320 तक छात्र-छात्राएं होने के बाबजूद सरकार की ओर से राजनीति विज्ञान का पद सृजित नहीं किया जाने से अभिभावकों में लगातार रोष बना रहा हैं। पीटीए अध्यक्ष ने बताया कि, इस बाबत उनके द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल में भी शिकायत की गयी थी। जिसमें सीएम कार्यालय से वित्तीय कमी के कारण राइंका हिंडोलाखाल में पद सृजित नहीं होने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि, कॉलेज में राजनीति विज्ञान विषय तो दिया गया है मगर पद सृजित नही होने से इसको पढ़ाने वालावाला कोई नही है। ऐसे में इस पद को हटा ही देना उचित होगा। उधर बीईओ श्रीकांत पुरोहित का कहना है कि, इस सबंध में विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर निर्णय होना बाकी है।