December 24, 2024

देश को माइक्रो प्लानिंग की आवश्यकता : हरीश रावत


काशीपुर ।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि जाति के आधार पर जनगणना की जाए। 75 साल के बाद अब देश में माइक्रो प्लानिंग की जरूरत है। ताकि हम हर जाति के निचले तबके तक पहुंच सकें, जो विकास से वंचित रह गया है। हर जाति के अंदर ऐसे वंचित व्यक्ति हैं जिन तक विकास की किरणें नहीं पहुंच पाई हैं और जिन्हें हम बराबर का भागीदार नहीं बना पाए हैं। अगले 50 साल की प्लानिंग बनाने के लिए जरूरत है कि हम नीचे के लेवल तक सोशल इकोनोमिक सर्वे करें। पूर्व मुख्यमंत्री रावत बुधवार को रामनगर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जाति एक मुफीद आधार है, जिसके आधार पर डाटा संकलन आदि सबकी सुविधा होगी। इसलिए कांग्रेस ने जाति जनगणना की बात कही है। अगर ये लोग नही करेंगे तो 2024 में इसे कांग्रेस करेगी। महिला आरक्षण पर रावत ने कहा कि यह 2024 में लागू करें। चुनाव कमीशन पर जिम्मेदारी सौंपी जाए। वह कोई क्रम निकाल लेगा, जिस आधार पर महिलाओं की सीटें आरक्षित हो सकें। उसमें ओबीसी का कोटा भी निर्धारित कर दें। इन प्रश्नों पर भी लड़ाई को फोकस किया जाएगा। राजनीति से संन्यास लेने के सवाल पर हरीश रावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि रिटायर तो रात ही हो गए थे, यदि आप रिटायर कराना चाहते हैं तो मैं हां कह देता हूं। हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में यह पार्टी की सेंट्रल लीडरशिप और प्रदेश अध्यक्ष तय करते हैं। हम तो कार्यकर्ता हैं। किसान का काम खेत को जोतना है। फल क्या मिलता है और किसकी झोली में जाता है, वह प्रारब्ध तय करता है।