बागेश्वर में नगरपालिका एवं नगर पंचायत कपकोट व गरूड की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य 2 से
बागेश्वर । 2 नवंबर से नगर पालिका बागेश्वर एवं नगर पंचायत कपकोट व गरूड की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य होगा।
जिला मजिस्टे्रट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि 02 नवंबर से 06 नवंबर तक नागर निकाय विस्तृत पुनरीक्षण के लिए संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति तथा कार्यक्षेत्र आवंटन होगा। 07 व 09 नवंबर को प्रशिक्षण होगा, 14 नवंबर से 08 दिसंबर तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा। 09 से 13 दिसंबर तक प्रारूप नामावली की पाण्डुलिपि तैयार की जाएगी। 14 दिसंबर से 07 जनवरी, 2024 तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डाटा एंट्री व फोटेस्टेट कार्य, 08 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन होगा। 09 जनवरी से 15 जनवरी तक निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य के निरीक्षण तथ दावें, आपत्ति दाखिल करने की अवधि रहेगी, 16 जनवरी से 22 जनवरी तक दावें तथा आपत्तियों का निस्तारण होगा। 23 जनवरी से 01 फरवरी तक पूरक सूचियों की डाटा एंट्री व फोटेस्टेट तथा 02 फरवरी को निर्वाचक नामवलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।