December 18, 2024

बागेश्वर का गुमशुदा जवान रुद्रपुर से सकुशल बरामद


बागेश्वर ।  छह माह से गुमशुदा जवान को पुलिस ने रुद्रपुर से सकुशल बरामद किया है। उसे उनके परिजनों को सौंप दिया है। कपकोट के किरौली गांव निवासी असम राइफल का जवान दीवान सिंह पुत्र चंद्र सिंह लापता थे। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। बीते 11 अक्तूबर को उनकी पत्नी ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की जांच उपनिरीक्षक विवेक चंद्र को जांच सौंपी गई थी। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने प्रकरण पर संज्ञान लिया। सीओ शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में सर्विलांस और पुलिस टीम गठित की गईं। टीम ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों में खोजबीन की। मंगलवार को जवान को रुद्रपुर से बरामद कर लिया। टीम में उपनिरीक्षक प्रह्लाद सिंह, आरक्षी इमरान खान आदि शामिल थे। बताया गया जवान मानसिक तनाव के कारण लापता था।