बागेश्वर में 18 राजस्व उप निरीक्षकों को मिली जिम्मेदारी
बागेश्वर । राजस्व परिषद देहरादून से जनपद को 18 प्रशिक्षु राजस्व उप निरीक्षक आंवटित किए हैं। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 18 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को बुधवार को तीन माह के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जनपद के संबंधित विभिन्न स्थलों व पटलों के लिए भेजा। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षुओं से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षु लगन से भूलेख तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व विभाग का उप निरीक्षक का पद एक महत्वपूर्ण पद है, जो सीधे जनता से जुड़ा है। इनके कार्य पर ही विभिन्न विकासपरक आदि कार्यों की भूमिका तैयार की जाती है। इसलिए सभी प्रशिक्षु निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण को विधिवत प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगें।