November 29, 2023

पार्सल डिलीवरी के 7 लाख रुपये लेकर मैनेजर फरार


काशीपुर । एक प्राइवेट कंपनी का मैनेजर पार्सल डिलीवरी के सात लाख रुपये लेकर फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में जुटी है। दढ़ियाल रोड एक्सप्रेस वैक्स के मालिक ओमप्रकाश प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव मिमला, धक्का कर्मचंद जिला बिजनौर निवासी सौरव कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह उनकी पार्सल कंपनी की काशीपुर शाखा में पिछले दो साल से शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। 11 अक्तूबर 2023 को वह शाखा के लॉकर से 7 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। फोन पर बात करने पर उसने शाम पांच बजे तक रकम जमा कराने की बात कही, लेकिन उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। ओमप्रकाश का कहना है कि यह रकम कंपनी की शाखा में पार्सल डिलीवरी से मिली थी। पार्सल डिलीवरी की राशि उन्हें रोज बैंक में जमा करानी होती है। इसका भुगतान संबंधित ग्राहक को करना होता है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सौरव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।