हाईवे पर स्कूटी के साथ जवान लड़की की जलकर दर्दनाक मौत
उत्तरकाशी । उत्तराखंड के इस हाइवे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगा रहा। प्रशासन-पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। पूरी घटना के बाद से लोग आत्महत्या या हादसे के बीच उलझ कर रह गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी हाईवे पर भवान के पास यह हादसा हुआ है। भवान के पास एक जवान लड़की की स्कूटी के साथ जलकर दर्दनाक मौत हो गई। गांव वालों का कहना है कि जवान लड़की ने आत्महत्या करने के इरादे से खुद को पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। जबकि कुछ ग्रामीण इस पूर मामले पर कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं। ग्रामीणों की बात मानें तो यह दर्दनाक हादसा होने से पहले जवान लड़की ने नजदीकि दुकान से माचिस भी खरीदी थी। कुछ दूरी का सफर तय करने के बाद लोगों ने स्कूटी और लड़की को जलते हुए देखा। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि लड़की देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। घटना के बाद गांववाल भी हैरान हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।