गरुड़ में बुजुर्ग ने गटका जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती
बागेश्वर गरुड़ । एक बुजुर्ग ने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया। जहां उपचार चल रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पोखरी गांव निवासी 60 वर्षीय जोगा राम पुत्र खीम राम ने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। स्वजन आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भर्ती किया गया। डा. नसीम ने बताया कि बुजुर्ग की तबीयत में सुधार हो रहा है। पुलिस को सूचना दी गई है।