November 22, 2024

उत्पीड़न, रोड टैक्स के खिलाफ ट्रकों के पहिए जाम


अल्मोड़ा ।  पुलिस उत्पीड़न, रोड टैक्स सहित अन्य नीतियों के विरोध में मां नंदा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल से ट्रकों के पहिए पूरी तरह जाम हो गए हैं। इससे तराई से जिले में पहुंचने वाले ट्रकों की आवाजाही पूरी तरह ठप पड़ गई है। एसोसिएशन के जुड़े पदाधिकारियों ने मंगलवार को लोधिया स्थित कालिका मंदिर के पास पांच सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर धरना दिया। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस जगह-जगह पर चेकिंग के नाम पर ट्रक चालकों का उत्पीड़न कर रही है। आरोप लगाया कि चालान काटने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। कहा कि एसोसिएशन ओवरलोडिंग रोकने और अंडर लोडिंग को बढ़ावा देने पक्ष में है। इसके बाद भी उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने मैदानी मार्गों में सकल वाहन वजन 25 फीसदी बढ़ाने, निजी फिटनेस सेंटरों की व्यवस्था वापस लेने आदि की भी मांग उठाई। कहा कि लंबे समय से मांगों का निराकरण नहीं होने से ट्रक संचालकों ने हड़ताल का निर्णय लिया है। चेतावनी दी कि जल्द समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो एसोसिएशन दूध, गैस और पेट्रो पदार्थों की सप्लाई भी पूरी तरह से ठप कर देगी। प्रदर्शन करने वालों में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, सचिव आनंद सिंह रावत, लाल सिंह जलाल, हरीश सिंह बिष्ट, रवि जोशी, रवींद्र सिंह बिष्ट, मनोज सिंह लटवाल, ललित सिंह मेहता, विनोद कुमार, गणेश कुमार, बालम कुमार, सुरेश सिंह, अमित फर्त्याल, गणेश महेता, राजू अधिकारी, पूरन सिंह, केवल कुमार, विजय सिंह, संतोष, दीपू रावत, खीम सिंह रावत, त्रिलोक सिंह रावत, पुष्कर सिंह, गोपाल कुमार, विजय बिष्ट, सोनू बिष्ट आदि रहे।