समिति कार्यालय पर तालाबंदी कर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
रुड़की । विभिन्न समस्याओं से नाराज भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गन्ना समिति कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। उनके द्वारा एक ज्ञापन भी प्रभारी सचिव को सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि यदि किसानो की समस्या का तत्काल प्रभाव से निस्तारण न हुआ तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के आह्वान पर क्षेत्र के किसानों ने कृषि उत्पादन मंडी परिसर स्थित गन्ना समिति कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने गन्ना समिति के अधिकारियों तथा प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि किसानों को समय से न तो पर्ची मिल पा रही है और न ही उनके गन्ने का मूल्य उनके खातों में समय से पहुंच रहा है। जबकि शुगर मिल द्वारा समय से समितियों को गन्ने का भुगतान किया जा रहा है।