November 23, 2024

पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी मुरादाबाद से गिरफ्तार, नाबालिग बरामद


अल्मोड़ा ।  अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालिका के गुमशुदगी के मामले में त्वरित कार्यवाही कर पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त को मुरादाबाद यूपी से  गिरफ्तार किया है और नाबालिग को अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया है। बीती 09 दिसंबर को अल्मोड़ा निवासी एक महिला ने अपनी 17 वर्षीय भतीजी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी थी। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल एफआईआर दर्ज़ की गई। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को गुमशुदा बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा ठोस सूचना संकलन कर नाबालिग बालिका को बुधवार 13 दिसंबर को प्रभात मार्केट थाना कटघर, जिला मुरादाबाद, यूपी से अभियुक्त आकाश कुमार(19 वर्ष) पुत्र स्व. आनंद कुमार, निवासी डीडीहाट, जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा साक्ष्यों के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत एफआईआर में धारा- 363/366/376 IPC एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यहाँ पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक नवीन सिंह, कांस्टेबल हिमांशु, महिला कांस्टेबल पल्लवी चौधरी कोतवाली अल्मोड़ा से शामिल रहे।