November 23, 2024

विनीता भंडारी की संदिग्ध मौत की जांच के निर्देश


देहरादून ।   राज्य महिला आयोग ने टिहरी के मुनीकीरेती थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती विनीता भंडारी की संदिग्ध मौत की जांच के निर्देश दिए हैं। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले में सख्त नाराजगी जताते हुए एसएसपी टिहरी से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। विनीता का अधजला शव चार दिसंबर को देहरादून रोड के जंगल में मिला था। वहीं आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल जो मृतका व उसके परिचित अर्जुन के मोबाइल की भी जांच के लिए निर्देशित किया है। वहीं पुलिस की ओर से अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग अध्यक्ष को सौंपी गई है। जिसमें जानकारी मिली है कि चार दिसम्बर को 10:48 पर विनीता भंडारी को एचएनबी मार्ग ढालवाला होते हुए पैदल नटराज चौक की ओर जाते हुए देखा गया था। जिसमे उसने दाहिने हाथ में एक पॉलिथीन भी देखी गयी है। मृतका की अंतिम कॉल भी अर्जुन से हुई है तथा उक्त से पूछताछ की जा रही है व सभी तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है।