जिले के 308 गांव हुए टीबी मुक्त
बागेश्वर । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले को टीबी रोग मुक्त बनाने की पहल जारी है। अब तक 308 गांव व दो वार्डों को रोगमुक्त कर दिया गया है। रोगी जांच व उपचार जिला अस्पताल में मुफ्त हो रहा है। मरीजों को निक्षय मित्रों के माध्मय से पोषण किट भी दिया जा रहा है। इनता ही नहीं लोगों से मित्र बनने की अपील भी की जा रही है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया बताया कि जिले को टीबी मुक्त बनाने की पहल जारी है। अब तक 308 गांवों को रोगमुक्त बना दिया है। उन्होंने लोगों से निक्षय मित्र बनने की अपील की है। टीबी रोगियों के लिए नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, कार्पोरेट संस्थान निक्षय मित्र बन सकते हैं। गांव में टीबी की स्क्रीनिंग व अन्य गतिविधियां की जा रही हैं। टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को 500 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी एक संक्रमक रोग है। जो माइको बैक्टीरियम ट्यूबर कुषोसिस नामक वेक्टीरिया के कारण होता है। रोग को लेकर जिले में अब तक 70 से अधिक कैंप लगाए गए हैं।