खेत मे करंट लगने से हुई हाथी की मौत, खेत मालिक को जेल
ऋषिकेश। माजरी ग्रांट में हाथी की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गया है. खेत में हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी. ऐसे में वन विभाग ने आरोपी खेत मालिक को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। बता दें कि डोईवाला के बड़कोट रेंज के माजरी ग्रांट में बीती 21 दिसंबर की सुबह खेत में एक हाथी का शव मिला था। हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वन महकमे में हड़कंप मच गया था। हाथी की उम्र करीब 12 साल के करीब थी। वहीं, वन विभाग की टीम ने हाथी को खेत से उठाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद जंगल में दबा दिया था। अब घटना के दो दिन बाद हाथी की मौत के कारणों का पता चला है। जिसमें हाथी की मौत का कारण तारों में करंट दौड़ने, फिर उसके चपेट में आने से होना पाया गया है। लिहाजा, वन विभाग की टीम ने अब खेत मालिक को तारों में करंट छोड़ने और हाथी को मारने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
माजरी ग्रांट में मृत मिले हाथी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसमें हाथी के मौत की पुष्टि हो गई है। हाथी की मौत का कारण करंट लगना पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद खेत मालिक जगमोहन (उम्र 49 वर्ष) को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। -धीरज रावत, बड़कोट रेंज अधिकारी