January 29, 2026

नौकायान को उमड़ी पर्यटकों की भीड़,  रौनक


नैनीताल ।  वीकेंड के चलते सरोवर नगरी मे नौकायान के लिए पर्यटको की भीड़ उमड़ी रही l बीते दिनों के अवकाश के बाद सरोवर नगरी मे पर्यटको के आवागमन मे वृद्धि हुई है l इसके चलते नगरी मे रौनक बनी हुई हैl नाव चालाक अंकित ने बताया की काम काफी हद तक बढ़ा हैl रविवार को सुबह से पर्यटको की नौकायान लिए भीड़ उमड़ी है।