अब घर बैठे बदल सकेंगे आधार में मोबाइल नंबर, यूआईडीएआई आज लॉन्च करेगा नया ‘सुपर ऐप
नई दिल्ली । आधार कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आज यानी 28 फरवरी को अपने नए आधार ऐप का ‘फुल वर्जनÓ लॉन्च करने जा रहा है। ढ्ढष्ठ्रढ्ढ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग पर पोस्ट करके इसकी आधिकारिक जानकारी दी है। प्राधिकरण की तरफ से किसी भी वक्त नए ऐप के लाइव होने की घोषणा की जा सकती है। इस नए वर्जन के आने से करोड़ों आधार यूजर्स को आधार केंद्रों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल जाएगी और कई सुविधाएं उनकी उंगलियों पर होंगी।
मोबाइल नंबर बदलने के लिए अब नहीं होगी भागदौड़
इस नए ऐप का सबसे बड़ा फायदा मोबाइल नंबर अपडेट करने को लेकर है। अब तक आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए लोगों को आधार सेवा केंद्रों पर जाना पड़ता था, जहां अक्सर भारी भीड़ और लंबी कतारों का सामना करना पड़ता था। ढ्ढष्ठ्रढ्ढ ने अपने पोस्ट में साफ किया है कि नए आधार ऐप के फुल वर्जन के जरिए यूजर्स देश के किसी भी कोने से, घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगा जो कामकाज की वजह से आधार सेंटर जाने का समय नहीं निकाल पाते थे।
गोपनीयता और सुरक्षा का रखा गया है खास ध्यान
नया आधार ऐप पहले से ही एंड्रॉयड और आईओएस स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, लेकिन अब इसके सभी एडवांस फीचर्स काम करना शुरू कर देंगे। सुरक्षा के लिहाज से भी यह ऐप काफी हाई-टेक है। अगर किसी यूजर को वेरिफिकेशन के लिए अपना आधार कार्ड किसी को भेजना या दिखाना है, तो इस ऐप में ‘मास्किंगÓ की सुविधा मिलेगी। यानी यूजर अपना आधार नंबर, जन्म तिथि (ष्ठड्डह्लद्ग शद्घ क्चद्बह्म्ह्लद्ध) और घर का पता (्रस्रस्रह्म्द्गह्यह्य) छिपा (॥द्बस्रद्ग) सकेंगे। इससे पर्सनल डेटा के गलत इस्तेमाल का खतरा कम हो जाएगा। इसके अलावा, इस ऐप के फोन में होने से अब आपको हर जगह जेब में आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी या फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी।
