वॉट्सऐप में आया लॉकडाउन जैसा पावरफुल फीचर, हैकिंग और साइबर अटैक से मिलेगी हाई-लेवल सुरक्षा
नई दिल्ली । दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने यूजर्स की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए एक जबरदस्त फीचर पेश किया है। इसे ‘स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्सÓ नाम दिया गया है। कंपनी इसे एक ‘लॉकडाउन-स्टाइल फीचरÓ बता रही है, जो यूजर्स को साइबर हमलों और हैकिंग के खतरों से बचाने के लिए एक एडवांस सुरक्षा कवच प्रदान करेगा। यह नया अपडेट विशेष रूप से पत्रकारों, मशहूर हस्तियों और हाई-प्रोफाइल यूजर्स के लिए बेहद मददगार साबित होगा, जो अक्सर साइबर अपराधियों के निशाने पर रहते हैं।
अनजान नंबरों और लिंक पर लगेगी लगाम
जब कोई यूजर ‘स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्सÓ फीचर को ऑन करता है, तो वॉट्सऐप की सुरक्षा सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच जाती है। हालांकि, इससे ऐप के काम करने का तरीका थोड़ा सीमित जरूर हो जाता है, लेकिन सुरक्षा कई गुना बढ़ जाती है। इस फीचर के इनेबल होने के बाद अनजान यूजर्स या नंबरों से आने वाले फोटो, वीडियो और अटैचमेंट्स अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे। इतना ही नहीं, चैट में भेजे जाने वाले किसी भी लिंक का थंबनेल या प्रिव्यू दिखाई देना बंद हो जाएगा और अनजान लोगों की कॉल भी अपने आप साइलेंट हो जाएंगी। यह सब कुछ यूजर को संदिग्ध गतिविधियों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है।
एप्पल और गूगल की राह पर मेटा
अमेरिका में मेटा अब तीसरी ऐसी बड़ी टेक कंपनी बन गई है, जिसने अपने हाई-रिस्क यूजर्स के लिए इतना तगड़ा सिक्योरिटी बूस्ट पेश किया है। इससे पहले साल 2022 में आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने ‘लॉकडाउन मोडÓ पेश किया था। वहीं, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने भी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ‘एडवांस्ड प्रोटेक्शन मोडÓ की सुविधा दी थी। वॉट्सऐप ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वे निजता के अधिकार की रक्षा में विश्वास रखते हैं और यह फीचर सबसे जटिल साइबर हमलों से बचाने की दिशा में एक अहम कदम है।
प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर करना होगा एक्टिवेट
इस फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को खुद इसे एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर ‘प्राइवेसीÓ सेक्शन चुनना होगा और वहां दिए गए ‘एडवांस्ड ऑप्शनÓ में जाकर इसे इनेबल किया जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक, आने वाले कुछ हफ्तों में इस फीचर को ग्लोबल लेवल पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
