January 29, 2026

बागेश्वर पुलिस की सख़्त कार्ययोजना: अपराध नियंत्रण, नशा उन्मूलन और जनसेवा को लेकर एसपी ने दिए निर्णायक निर्देश


बागेश्वर। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा पुलिसिंग को जनोन्मुखी स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके की अध्यक्षता में दिनांक 28 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन सभागार में मासिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी, शाखा प्रभारी तथा अन्य पुलिस कार्मिकों ने सहभागिता की। गोष्ठी में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्रद्धा एवं जिला शासकीय अधिवक्ता श्री गोविन्द बल्लभ उपाध्याय की उपस्थिति भी रही।
सम्मेलन के प्रारम्भ में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कर्मचारी सम्मेलन आयोजित कर प्रत्येक थाना, चौकी एवं शाखा से आए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की विभागीय, व्यक्तिगत एवं पारिवारिक समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया। प्राप्त समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए, जिससे कार्मिकों में सकारात्मक कार्यसंस्कृति एवं मनोबल को सुदृढ़ किया जा सके।
इस अवसर पर माह दिसम्बर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा उत्तरायणी मेले की ड्यूटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 40 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने समस्त पुलिस बल के अनुशासित, समर्पित एवं टीम भावना से किए गए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की।
अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद में घटित अपराधों की गहन समीक्षा की गई तथा लंबित विवेचनाओं एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के सख़्त निर्देश दिए गए। विशेष रूप से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब के कारोबार, होटल-ढाबों में गैरकानूनी गतिविधियों तथा आदतन अपराधियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने पर बल दिया गया। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई, न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु मजबूत विवेचना तथा लंबित समन, नोटिस, वारंट और माल मुकदमाती के शत-प्रतिशत निस्तारण के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा CCTNS से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आ रही समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, रैश ड्राइविंग एवं मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। साइबर अपराध एवं धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल के समन्वय से प्रभावी कार्रवाई करने पर भी विशेष जोर दिया गया।
गोष्ठी में जनसामान्य से शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार, थानों एवं चौकियों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं के यथासंभव समाधान, जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के शत-प्रतिशत सत्यापन तथा डिजिटल वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, नए कानूनों एवं साइबर अपराधों से बचाव को लेकर स्कूलों, कॉलेजों एवं ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया गया।
उक्त मासिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय लाल साह, पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री मनीष शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रताप सिंह नेगी सहित जनपद के समस्त थाना, चौकी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। यह गोष्ठी बागेश्वर पुलिस की सशक्त, उत्तरदायी एवं जनविश्वास आधारित कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई।