डीएम ने किया पैण्डुला के ग्राम प्रधान को निलंबित
नई टिहरी । डीएम मयूर दीक्षित ने ब्लाक कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत पैण्डुला के प्रधान सुनय कुकशाल को एक मामले में अंतिम जांच होने तक निलंबित किया है। प्रधान का निलंबन जारी रहने तक ग्राम पंचायत की व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। ग्राम पंचायत की बैठक में बिना प्रस्ताव पारित करवाये स्वेच्छा से स्ट्रीट लाइट लगवाने और सोलर लाइटों की संख्या और धनराशि में घपला पाये जाने को लेकर हुई जांच में प्रधान द्वारा नोटिस का प्रत्युत्तर संतोषजनक न दिए जाने डीएम मयूर दीक्षित ने बीते 29 दिसंबर, 2023 के जारी आदेश के तहत प्रधान ग्राम पंचायत पैण्डुला सुनय कुकशाल को अपने कृत्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने में दोषी पाये जाने के चलते उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत अंतिम जांच होने तक निलंबित किया है। मामले में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त कर 30 दिनों के भीतर जांच आख्या मांगी है। तब तक ग्राम पंचायत के कार्यों के निर्वहन के लिए तीन सदस्य समिति का गठन किया गया है। समिति में उप प्रधान किरन देवी, वार्ड सदस्य अंजू व उपासना को शामिल किया गया है। प्रधान के निलंबन के दौरान या निर्दोष सिद्ध होने तक यह समिति ग्राम पंचायत के कामों को संचालित करेगी।