नई टिहरी में भोजन माताओं ने मांगों को लेकर रैली निकाली
नई टिहरी उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन ने सीटू के बैनर तले 8 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से सभी मांगों के निराकरण की मांग की। रैली के बाद भोजन माताओं ने कलक्ट्रेट में सांकेतिक धरना भी दिया। बुधवार को उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन ने नई टिहरी के सुमन पार्क से कलक्ट्रेट तक रैली निकालकर डीएम के माध्यम से सीएम को 8 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया। संगठन की जिला सचिव जगदंबी बडोनी ने कहा कि भोजन माता करीब दो दर्शकों से न्यूनतम मानदेय पर कार्य कर रही हैं, समय समय पर मानदेय बढ़ाने के साथ अन्य मांगों के निराकरण की मांग करती आ रही है, लेकिन भोजन माताओं का मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने भोजन माताओं का मानदेय 20 हजार रुपये किये जाने, भोजन माताओं की नियुक्ति के पश्चात विद्यालयों में छात्रों के मानकों की व्यवस्था समाप्त करने, प्रत्येक विद्यालय में दो भोजन माताओं की व्यवस्था करने की मांग की है। इसके साथ हटाई गई भोजन माताओं की बहाली करने, 11 माह के बजाय 12 माह का मानदेय देने, वेतन की राशि सीधे भोजन माताओं के खाते में भेजने,भोजन माताओं को सामाजिक सुरक्षा का लाभ देने आदि की मांग उठाई। रैली में साक्षी देवी, मीना देवी, लीला देवी, सविता देवी, पूनम देवी, मकानी देवी, सरोजनी देवी, मुन्नी देवी, सुरजा देवी, उर्मिला देवी, इंदु देवी, प्रभा देवी, भवानी, विमला आदि शामिल थे।