बागेश्वर । जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सोमवार को तहसील मुख्यालय में जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुआ। जनता दरबार में आए फरियादियों द्वारा अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा समाधान हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जनता दरबार में कुल 12 समस्यांए/शिकायतें दर्ज हुई जो पेयजल, पैदल मार्ग,शिक्षा,राशन कार्ड को लेकर रही। जिसमें अधिकांश समस्याओं और शिकायतों का जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने जनता की समस्या सुनीं औऱ सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आए फरियादियों की छोटी-छोटी व्यवहारिक समस्याओं का समाधान यथा समय कर लिया जाय। तथा जिन मसलों का समाधान जनता दरबार में नही हुआ है औऱ समस्या का निदान उच्च स्तर या शासन से होना है,उनका निराकरण एक पखवाड़े के भीतर करना सुनिश्चित करें।
तहसील मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में आए फरियादी अर्जुनदेव निवासी मेहनर बुंगा द्वारा गांव की सिंचाई गुल निर्माण एवं बाईपास मोटर मार्ग से गदेरे के दोनों ओर दीवाल व रास्ता निर्माण की मांग की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में दाबों-हड़ाप के ग्रामीणों द्वारा हरि नगरी -पयया मोटर मार्ग से गांव तक मोटर मार्ग निर्माण की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बागेश्वर निवासी पार्वती और विलौना निवासी रीना गुरुरानी ने राशन कार्ड नही होने को लेकर अपनी समस्या रखी। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि यदि दोनों महिलाएं पात्रता श्रेणी में है तो उन्हें राशन कार्ड प्रदान करने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। दरबान सिंह बिष्ट द्वारा जौलकांडे नवीन में अतिरिक्त कक्ष एवं शिक्षक की तैनाती करने की मांग रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी में मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। धनसिंह डसीला द्वारा मंडल सेरा में पैदल मार्ग सुधारीकरण एवं राजेन्द्र सिंह स्यूनरी द्वारा बानरी रोड़ से झूला पुल लिंक मार्ग की मरम्मत तथा रास्ते मे खुले में बह रहे पानी को अंडरग्राउंड करने की मांग की। मंडल सेरा के ग्रामीणों द्वारा गांव में पेयजल संयोजन देने की मांग रखी गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को पेयजल संयोजन की कार्रवाई करने के साथ ही मार्च तक गांव की पम्पिंग योजना का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में जोहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति एवं जिले की महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी अपनी समस्या रखी।
जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी आर.सी.तिवारी,उप जिलाधिकारी मोनिका,जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या,मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।