November 21, 2024

गुलदार के हमले के बाद खिर्सू ब्लॉक के 130 स्कूल बंद


पौड़ी । पौड़ी जिले के ब्लाक खिर्सू में एक के बाद एक, गुलदार के हमलों ने दहशत बना दी है। बीते करीब चौबीस घंटों में ही गुलदार ने दो बच्चों को अलग-अलग जगहों पर निवाला बना दिया। गुलदार के इन हमलों के बाद शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में लोगों में दहशत बनी हुई है। रविवार को रात प्रभावित क्षेत्र श्रीनगर का दौरा करने के बाद पौड़ी के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने खिर्सू ब्लाक के सभी स्कूलों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। डीएम ने फॉरेस्ट विभाग के अफसरों को प्रभावी गश्त करने सहित यहां पिंजरा और ट्रैप कैमरों को लगाने को भी कहा है। डीएम के आदेशों के मुताबिकों खिर्सू ब्लाक के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार तक बंद रखे गए हैं। दोनों ही हमलों में गुलदार ने बच्चों पर हमला किया है। डीएम के आदेश के बाद पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी डीएस गौड़ ने बताया कि ब्लॉक के 130 स्कूलों को बंद किया गया है। इसमें 66 प्राइमरी, 13 उच्च प्राइमरी, 13 इंटर कॉलेज, 5 हाईस्कूल, 7 शासकीय प्राप्त और 26 प्रावइेट स्कूल शामिल है।