पिथौरागढ़ में दारमा संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया
पिथौरागढ़ । धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र दारमा घाटी की समस्याओं का हल न होने पर ग्रामीण 90 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने यहां धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय बाद भी क्षतिग्रस्त सड़क, पुल का सुधारीकरण न होना प्रशासन की लापरवाही को दिखाता है। उन्होंने समस्याओं का समाधान न होने पर वोट न देने का निर्णय लिया है।
शनिवार को नगर के टकाना स्थति कलक्ट्रेट में दारमा संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूरन ग्वाल के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में धरने में बैठ गए।