कन्नौजिया, शर्मा और राधिका बने आमंत्रित सदस्य
हरिद्वार । नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में हुई। बैठक में एनयूजे (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र कन्नौजिया, देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मदत्त शर्मा और राधिका नागरथ को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाने की घोषणा की। बैठक में उत्तखंड प्रदेश के द्विवार्षिक चुनाव कराने पर चर्चा कर चुनावाधिकारियों की भी घोषणा की गई। वीरेन्द्र भारद्वाज, भगवान सिंह गंगोला और जयपाल सिंह को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष संजय तलवार और संचालन महासचिव सुशील कुमार त्यागी ने किया। इस मौके पर सुनील दत्त पांडे, वीरेन्द्र भारद्वाज, काशीराम सैनी, एम हसनेत, दिनेश जोशी, बागेश्वर जिलाध्यक्ष गोविन्द मेहता, नैनीताल जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी, हरिद्वार जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी, जिला महासचिव डॉ. शिवा अग्रवाल आदि शामिल रहे।