September 21, 2024

सरकारी नौकरी की विज्ञप्ति में आरक्षित वर्ग को नहीं दिए जा रहे पर्याप्त पद


बागेश्वर ।   सरकारी सेवाओं में जारी विज्ञप्ति में आरक्षित वर्गों को संवैधानिक आरक्षण के अनुसार पर्याप्त पद नहीं दिए जाने पर एसएसटी शिक्षक संगठन ने कड़ी आपत्ति जताई है। विधायक पार्वती दास के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सभी पदों पर संवैधाानिक लाभ देने की मांग की है। विधायक को सौंपे ज्ञापन में संगठन का कहना है कि 11 सितंबर 2019 को जारी शासनादेश द्वारा राज्याधीन सेवाओं, शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक उद्योगों, निगम, स्वायत्तसाशी संस्थाओं के अंतर्गत सीधी भर्ती हेतु रोस्टर निर्धारित किया गया थ। .तब से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आदि भर्ती अभिकरणों के द्वारा सीधी भर्ती हेतु दर्जनों विज्ञापन जारी किए गए हैं। इन विज्ञापनों में एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लिए पदों का आवंटन संविधान द्वारा निर्धारित कोटे से न्यूनतम अथवा नगण्य प्रदान किया जा रहा है। इस बीच लगातार इस प्रकार के दर्जनों विज्ञापनों से इन वर्गों के लिए राज्याधीन सेवाओं में जाने के अवसर समाप्त होते जा रहे हैं। जिससे इस वर्ग के लोगों में गहरी कुंठा व निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष संजय टम्टा, महामंत्री महेंद्र प्रकाश आदि शामिल हैं।