श्रीनगर में अंकिता के माता-पिता का धरना शुरू
श्रीनगर गढ़वाल । दिवंगत अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर परिजनों ने मंगलवार से पीपलचौरी चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। पहाड़ी स्वाभिमान सेना के बैनर तले धरने पर बैठे अंकिता की मां सोनी भंडारी और पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि वीआईपी की कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन की जांच की जाए। साथ ही आरोपी, नेता और अधिकारियों को सजा से बचाने में सरकारी मदद न की जाय। परिजनों ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अंकिता केस में पैरवी कर रहे लोगों के परिजनों पर फर्जी मुकदमे बना रही है। इस दौरान परिजनों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से डोभ श्रीकोट स्थित नर्सिंग कॉलेज का नाम जल्द दिवंगत अंकिता के नाम रखने की मांग की। इस मौके पर पहाड़ी स्वाभिमान सेना सरंक्षक आशुतोष नेगी, अध्यक्ष आशीष नेगी ने वीआईपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की।