November 21, 2024

टैक्स जमा के अत्यधिक नोटिस से भड़के व्यापारी


रुद्रपुर। ।   वाणिज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों को टैक्स जमा करने के अत्यधिक नोटिस जारी होने पर व्यापारी भड़क गए। व्यापारियों ने वाणिज्य कर कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त के समक्ष आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर व्यापारियों के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया। बाद में उपायुक्त के नोटिस वापस लेने के आश्वासन पर व्यापारी शांत हुए। शुक्रवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल वाणिज्य कर विभाग पहुंचा। जहां उन्होंने उपायुक्त वीर सिंह से मुलाकात की। साथ ही ज्ञापन सौंपकर करीब 250 व्यापारियों को नोटिस जारी करने पर आक्रोश जताया। व्यापारियों का आरोप था कि व्यापारी समय-समय पर टैक्स जमा करते हैं। बावजूद इसके उन्हें बार-बार नोटिस जारी कर परेशान किया जाता है। उन्होंने विभाग में कार्यरत कुछ अधिकारियों की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई। व्यापारियों ने कहा कि उन्हें बार-बार फोन कर कार्यालय में बुलाया जाता है। जिससे उन्हें परेशानी होती है।
उपायुक्त के नोटिस वापस लेने का आश्वासन देने पर व्यापारी शात हुए। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अरुण सक्सेना, महामंत्री हिमांशु अग्रवाल, टीडी कांडपाल, राहुल रोहिला, सतीश गोयल, बॉबी राठौर, रवीश भटनागर, टीडी कांडपाल, गौरव अग्रवाल, प्रवीण कंच्छल, हरीश शर्मा, अजय अग्रवाल, गगन अरोड़ा, सीपी रावत, अमरनाथ गोयल, कर्मजीत सिंह, दिलबाग सिंह, जगदीप सिंह, परमिंदर सिंह, बृजबिहारी, तरुण छाबड़ा, सुरेंद्र अग्रवाल, संदीप भटनागर आदि मौजूद थे।