November 21, 2024

बागेश्वर में मानदेय व प्रोत्साहन राशि के लिए उपनल कर्मियों का प्रदर्शन


बागेश्वर. ।  कोविडकाल में स्वास्थ्य विभाग में उपनल के माध्यम से रखे गए कर्मियों को एक साल बाद भी प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई। इसके अलावा एक महीने का वेतन भी रुका हुआ है। इस पर कर्मियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कर्मचारियों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर डीएम कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी है। संगठन से जुड़े लोग शुक्रवार को नुमाईशखेत मैदान में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि एक साल से उनको नौकरी से बाहर किया गया है। अभी तक उनका रुका हुआ एक माह की वेतन नहीं दिया गया है। प्रोत्साहन राशि देने की बात सरकार ने की, लेकिन आज तक उसका भुगतान नहीं हो पाया है। सरकार द्वारा उपनल कर्मचारियों को नौकरी देने की बात कही जा रही है, लेकिन कब उनको नौकरी में बहाल किया जाएगा इस पर अभी तक ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही अगर उनको नौकरी नहीं दिया जाता है तो फिर से डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। अध्यक्षता संजय कन्नोजिया ने की। इस मौके पर गोविंद सिंह, आनंद प्रसाद, जगदीश डंगवाल, भुवन चंद पांडेय, पूजा कन्नोजिया, सीता, कविता, ऊषा पंकज कुमार, बलवंत आदि मौजूद रहे।